
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : यूँ तो कहने को बिहार में पूर्ण शराबबं’दी है. मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक बिहार में शराबबं’दी को पूर्ण सफल बताते हैं, पर बिहार का शायद ही कोई जिला हो जहाँ अवै’ध शराब की खे’प न पकड़ी जा रही हो. बिहार के सभी जिलों के लगभग थाना क्षेत्रो में बड़ी या छोटी मात्रा में अवै’ध श’राब की खे’प रोजाना ही पकड़ी जा रही है. इसी कड़ी में आज पुनः मुजफ्फरपुर के एनएच से सटे शहरी इलाके में अवै’ध शराब के कारोबार का उद्भेदन किया गया है.

पुलिस उपाधीक्षक नगर रामनरेश पासवान के नेतृत्व में ब्रह्मपुरा थाना और क्यूआरटी टीम की संयुक्त का’र्रवाई में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप राहुल नगर में एक मकान में की गई छा’पेमारी के दौरान अवै’ध शराब के कारोबार का उद्भे’दन करते हुए हजारों लीटर श’राब बरा’मद किया गया. छा’पेमारी के दौरान श्वान “लियो” ने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए जमीन से अंदर गाड़ कर रखे गए भारी मात्रा में श’राब की भी बराम’दगी करवायी.

मिली जानकारी के अनुसार चांदनी चौक के समीप कुशवाहा लेन में जोगेंद्र कुशवाहा के मकान में चल रहे अवै’ध शराब के कारोबार का उद्भे’दन किया गया. गुप्त सुचना के आधार पर की गई का’र्रवाई के दौरान एक दर्जन से अधिक ब्रांडों के कार्टूनों में पैक लगभग एक हजार लीटर श’राब बरा’मद किया गया. पुलिस के श्वान “लियो” ने भी जमीन के अंदर टीन के बड़े बड़े बक्सों में जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गए श’राब को बरा’मद करवाने में अपनी अहम भूमि’का निभाई.


जमीन के अंदर टीन के बक्सों में श’राब मिलने के उपरांत श’राब मिलने की उम्मीद में घर के पीछे खेत को कई स्थानों पर खो’दा भी गया. संदे’ह के आधार पर घर के बगल में स्थित एक गैराज की भी तला’शी ली गई. बताया जाता है की काफी दिनों से जोगेंद्र प्रसाद कुशवाहा का बड़ा पुत्र कुणाल कुमार अवै’ध श’राब का अवै’ध का’रोबार कर रहा था. जोगेंद्र कुशवाहा की चांदनी चौक के समीप परचून को दुकान है.

कुणाल की माँ अमृता देवी ने बताया की 2 माह पहले ही श’राब के धं’धे में संलिप्त हो गया था. सम’झाने पर नाराज होता था और मारपी’ट करता था. सुधारने के लिए चार महीने पहले शादी करवा दी पर उसकी हर’कतें ख़’त्म नहीं हुई. वह गैरकानूनी कार्य में ही लिप्त रहा. घर के अहाते में लगी स्कार्पियो गाडी ज’प्त करने के दौरान अमृता देवी ने बताया की यह गाडी पुत्री और दा’माद की है. जिसे कुणाल का छोटा भाई कृष्ण कुमार चालक के रूप में भा’ड़े पर चलाता है. पुत्री की शादी पीयर थाना क्षेत्र में हुई है.

ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष ने बताया की चांदनी चौक निवासी जोगेंद्र प्रसाद कुशवाहा का बड़ा पुत्र कुणाल कुमार काफी दिनों से अवै’ध श’राब का का’रोबार कर रहा था और म’द्य निषे’ध अधि’नियम के तहत पूर्व में भी जे’ल जा चुका है. फ़िलहाल पुलिस टीम बरा’मद शरा’बों का मिला’न करते हुए ज’प्ती का’र्रवाई में जुटी है. कुछ दिनों पूर्व ही ब्रह्मपुरा पुलिस ने उसे श’राब की बोतल के साथ श’राब पीने के दौरान लक्ष्मी चौक से गिर’फ्तार कर जे’ल भेजा था. छा’पेमारी के दौरान डीएसपी नगर के अलावा ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम, क्यूआरटी प्रभारी सुनील कुमार रजक, और क्यूआरटी पुलिस बल शामिल थी.








