पूरे देश में को’रोना महामा”री का संकट अब और ग’हराता जा रहा है। को’रोना के प्रसार के लिए जिम्मेदार चीन पर एक्शन की मांग दुनियाभर के देश कर रहे हैं तो वहीं इस बीच बिहार के बेतिया से हैरान करने वाली खबर आई है। बेतिया के एक अधिवक्ता सह याचिकाकर्ता मुराद अली ने बेतिया के सीजेएम कोर्ट में चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping और WHO के डीजी सहित कुछ अज्ञात के खि’लाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इनसब पर आ’रोप है कि इन्होंने मिलकर पूरे विश्व में को’रोना जैसी वैश्विक महामा’री को फैलाया है। इस परिवाद में एक और चौंकाने वाली बात है कि मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गवाह बनाया गया है।

मुराद अली ने कहा कि साक्ष्य के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों में चल रही खबरें और कई डॉक्युमेंट्स को आधार बनाया है। वहीं, गवाह के रूप में मुराद अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम दिया है।
अली द्वारा दायर याचिका पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 18 जून का समय दिया है। अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 269, 270, 271, 302, 307, 504 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इससे पहले चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping और भारत में चीन के राजदूत सनवेईडोंग के खि’लाफ मुजफ्फरपुर एडीजे कोर्ट में भी परिवाद दायर किया गया था। मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने Xi Jinping पर परिवाद दायर किया था, जिसमें उन्होंने आ’रोप लगाया था कि चीन ने सुपर पॉवर बनने के लिए साजिश व षड्यंत्र के तहत को’रोना को इजाद किया था।

input : जागरण