तमिल निर्देशक बालामित्रन का बीते छह जून को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में नि’धन हो गया। निर्देशक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके पहले निर्देशन की फिल्म ‘उडुक्कई’ के पोस्ट प्रोडक्शन का काम लॉकडाउन की वजह से रुका हुआ था। फिल्म की अभिनेत्री संजना सिंह ने इस दुखद समाचार को ट्विटर पर साझा किया है।

खबर है कि सबसे पहले उन्हें वाडापलानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन खर्च वहन नहीं कर पाने की वजह से उन्हें एसआरएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
बीते सात जून को जाने माने कन्नड़ अभिनेता चिरंजीवी सर्जा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेता शक्ति प्रसाद के पोते और बहुभाषी फिल्म अभिनेता अर्जुन सर्जा के भतीजे चिरंजीवी सर्जा ने 22 फिल्मों में अभिनय किया था।
Input : अमर उजाला