साल 2020 बॉलीवुड और टीवी जगत के लिए अच्छा नहीं रहा। इस साल कई दिग्गज अभिनेताओं का नि’धन हो गया। अब इंडस्ट्री से एक और हैरान करने वाली खबर आ रही है। अमिता का अमित और श्री गणेश जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके अभिनेता जागेश मुकाती का निधन हो गया है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हाथी की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। अंबिका ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘तुम दयालु और सहायक थे। तुम जल्दी चले गए। हे भगवान इस आत्मा को सद्गति प्राप्त हो,ॐ शान्ति। प्रिय मित्र जागेश तुम हमेशा यादों में रहोगे।’

खबरों के मुताबिक, अभिनेता अस्थमा से पीड़ित थे और तीन-चार दिन पहले उन्हें सांस लेने में सम’स्या की शि’कायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह वेंटिलेटर पर थे। उनके निधन से सिनेमा और टीवी जगत में एक बार फिर से शो’क की ल’हर है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
परिवार ने बिना किसी शोर शराबे के 10 जून को ही जागेश का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान गिने चुने लोग ही शामिल रहे।