
PATNA : गृह विभाग ने 9 आईपीएस अधिकारियों को नोटिस दिया है। ये सभी आईपीएस अधिकारियों ने वर्ष 2017-18 का वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन को लेकर अपनी कार्य उपलब्धि का ब्योरा नहीं दिया है।

गृह विभाग ने इसके पहले भी दो बार पत्राचार कर कार्य मूल्यांकन की तुलनात्मक विवरणी से संबंधित रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था लेकिन अबतक 9 अधिकारियों ने रिपोर्ट जमा नहीं किया है। गृह विभाग के संयुक्त सचिव ने सभी आईपीएस के नाम जारी पत्र में मांग की है कि तत्काल कार्य उपलब्धि रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर जमा करें। अगर जमा नहीं करते हैं तो मुख्यमंत्री के समक्ष इस आशय की प्रविष्टि के साथ वार्षिक कार्य मूल्यांकन (PAR) आलेखन हेतु भेज दिया जायेगा।

शंकर झा, डीआईजी निगरानी, सुनील कुमार, कमांडेंट बीएमपी 16, क्षत्रनील सिंह, कमांडेंट बीएमपी 6, निलंबित आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार, जयंतकांत, एसपी बेतिया, चंदन कुमार कुशवाहा, एसपी बांका, आशीष भारती, एसएसपी भागलपुर, आदित्य कुमार, एसपी भोजपुर, जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, एसपी जमुई ने नहीं जमा किया कार्य उपलब्धि विवरणी।
गृह विभाग ने 10 जुलाई और 26 अक्टूबर को पत्र जारी कर रिपोर्ट मांगी थी लेकिन अबतक रिपोर्ट जमा नहीं की गयी। अब विभाग ने डीजीपी से भी ऐसे अधिकारियों के वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
