#MUZAFFARPUR समाहरणालय में विभिन्न राजनी’तिक दलों के प्रतिनिधियों संग डीएम ने की बैठक

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोरो’ना सं’कट को देखते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग का सबसे अधिक जोर मतदान केंद्रों पर शारीरिक दू’री का अनुपा’लन कराने पर है।

इसलिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा एक हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला में ऐसे 1469 मतदान केंद्र हैं। डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि गायघाट विधानसभा क्षेत्र में 136, औराई विधानसभा में 125, मीनापुर में 120, बोचहां में 130, सकरा में 115, कुढ़नी में 149, मुजफ्फरपुर में 161, कांटी में 147, बरुराज में 110, पारू में 134 और साहेबगंज में 142. इस तरह कुल 1469 ऐसे मतदान केंद्र है जहां कुल निर्वाचकों की संख्या 1000 से अधिक है।

जांचोपरांत इनमे से 1369 सहायक मतदान केंद्र उसी भवन /परिसर में बनाये गए है जबकि 100 मतदान केंद्र उनके निकट के भवन में टैग किया गया है। वही औराई विधानसभा में 02 मतदान केंद्र, साहेबगंज में 04 मतदान केन्द्र, गायघाट में 02 और बोचहां विधानसभा में 01 मतदान केंद्र यानी कुल 09 मतदान केंद्र जर्जर होने के कारण मतदान केंद्र में बद’लाव किया गया है। वही 03 चलंत मतदान केंद्र थे उसे नए भवन में स्था’न्तरित किया गया है। सबो की सूची विभिन्न राजनी’तिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई है।

बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, अपर समाहर्ता आप’दा अतुल कुमार वर्मा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, विभिन्न राजनी’तिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल कुमार सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading