
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले में धो’खाधड़ी कर खाते से पैसे नि’कालने के कई मामले सामने आ रहे हैं. बैंक फ्रॉ’ड मामलों में अज्ञात पर के’स दर्ज कर, सीसीटीवी फुटेज आदि नि’कलवा कर पुलिस मामले से अपना पल्ला झा’ड़ लेती है बजाय गह’नता से जां’च करने के. ऐसा ही एक मामला नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट से सामने आया है जहाँ औराई थाना क्षेत्र के भरथुआ निवासी स्व. रामाधार प्रसाद राय की वृद्धा पत्नी के खाते से फ’र्जी निकासी कर एक लाख 61 हजार रूपए उ’ड़ा लिए.

इस बाबत राजकुमारी देवी ने नगर थाना में आवेदन देकर कहा है की पति के मृ’त्योपरांत गोला रोड स्थित एसबीआई बैंक में पेंशन खाता खुला है. 9 जुलाई को पैसे निकालने जब बैंक गई तो पता चला की मेरे खाते में 150 रुपये 52 पैसे ही हैं. जबकि अंतिम बार 28 मई को 8 हजार रूपए की निकासी की थी, जिसके बाद मेरे खाते में 1,61,263.00 रुपये थे. जो 29 जून तक विभिन्न फ’र्जी निकासी करते हुए खाते में महज 150 रुपये ही शेष हैं. वृद्ध राजकुमारी देवी ने बताया की मैं गरी’ब महिला हूँ और मेरी कोई मद’द करने वाला नहीं. बैंक से पता करने पर बताया गया की बनारस बैंक चौक और कृष्णा सिनेमा रोड के साथ ही विभिन्न एटीएम से पैसों की निकासी की गई है. मामले में नगर थानेदार ओमप्रकाश ने बताया की जां’च की जा रही है.

जानकारी के अनुसार साइबर फ्रॉ’ड के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें अधिकतर एटीएम कार्ड क्लो’निंग और पेमेंट गेटवे के माध्यम से रकम नि’कालने के हैं. इसके अलावा सा’इबर अप’राधी बैंक अकाउंट को आधार से लिं’क करने, केवाईसी अपडे’ट करने, क्रेडिट/डेबिट कार्ड रि’न्यू कराने और ऑनलाइन गि’फ्ट भेजने के नाम पर लोगों को चू’ना लगा रहे हैं.
