परिजनों की मर्जी के बिना लड़की के प्रेम विवाह कर लेने के मामले में स’नसनीखे’ज खु’लासा हुआ है। बताया जा रहा है कि राघोपुर रेलवे पुल के पास नेशनल हाइवे 31 पर हुई गोलीबारी की घ’टना में बद’माशों ने न सिर्फ बाइक सवार पिता-पुत्र को निशाना बनाया था, बल्कि बाढ़ कोर्ट में सुनवाई के बाद लड़की को वापस रिमांड होम ले जा रहे वाहन पर भी गो’लियां चलाया गया था। इसमें लड़की भी घा’यल हो गई है।

जानकारी के अनुसार हम’लावरों ने पहले बाइक से जा रहे प्रेमी शिशुपाल को मौ’त की घाट उतारने की सोची। उसके बाद कथित प्रेमिका के ऊपर ह’मला कर उसकी भी ह’त्या करने की कोशिश की। घ’टना में लड़का और लड़की दोनों की ह’त्या की साजिश रची गयी थी, लेकिन दोनों सिर्फ ज’ख्मी होकर रह गए। दोनों का अभी पीएमसीएच में इलाज चल रहा हैं।

आरो’प लग रहा है कि लड़की के परिजन गांव में खुलेआम यह एलान कर चुके थे कि घर की इज्जत लूटने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शेंगे। इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने इस घ’टना को अंजाम देने के शक में अलग-अलग जगहों से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। एएसपी एवं थानाध्यक्ष अप’राधियों की गिर’फ्तारी के लिए लगातार छा’पेमारी में जुटे हैं।
