मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में रजिस्ट्री ऑफिस के समीप बुधवार को स्थानीय लोगो ने एक चोर को पकड़ कर जमकर पी’टाई की और फिर पुलिस के ह’वाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार उक्त चो’र द्वारा एक गि’रोह चलाया जाता है जो प्रतिदिन कोर्ट तथा रजिस्ट्री परिसर से मोटरसाइकल तथा साइकल की चो’री करता है,जो चोरी करने के बाद कम कीमतों में बेच दिया जाता है। मंगलवार की दोपहर एक व्यक्ति की साइकल रजिस्ट्री ऑफिस के समीप से चो’री हुई,जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने खोज बिन शुरू की,वही आज एक चोर को पकड़ने पर घ’टना की सारी कहानी सामने आ गयी।
वहीं स्थानीय लोगो ने उक्त चो’र को पेड़ में बांध कर जमकर पी’टा और फिर मौके पर पहुची पुलिस के हवाले कर दिया।

उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह साइकल से घूम घूम कर अखबार बेचता है,कल दोपहर रजिस्ट्री ऑफिस के समीप साइकल खड़ा कर नाश्ता करने लगा इतने ही देर में उनका साइकल गायब हो गया,वही आज जब उक्त चो’र को जब सबने पकड़ा तब सारी हकीकत सामने आ गयी।।
फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस ने चो’र को पकड़ कर थाने ले गयी और पूछताछ शुरू कर दी है।
