मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के धोबौली गाँव में आज के सुबह नदी में बहते हुए एक बच्चे की श’व मिलने से गांव में ह’ड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार कल एक बच्चा अफसर राजा पिता- अकबर अंसारी धोबौली गाँव से शाम 6 बजे से ला’पता हो गया था आज उसका श’व नदी के ऊपर तैरता हुआ मिला है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए श’व को मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। वहीं इस घ’टना से परिवार में कोह’राम मचा हुआ है। साथ ही गांव में मात’म का मा’हौल हुआ है।