मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के NH-28 स्थित टर्रमा चौक के पास अहले सुबह एक अज्ञात युवक का श’व सड़क किनारे लावारिश हालत में फेंका हुआ मिला. युवक का श’व मिलने से इलाके में ह’ड़कंप मच गया. श’व को देखने के लिए मौके पर लोगों की भी’ड़ उमड़ पड़ी. पुलिस इस मा’मले की जांच कर रही है.

सुबह-सुबह सड़क किनारे युवक के श’व को देखने पर स्थानीय लोगों ने कांटी थाना को इस मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कांटी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की.

मिली जानकारी के मुताबिक युवक की पीठ में चा’कू मा’रकर उसकी ह’त्या की गई. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस इसका भी पता लगा रही है कि ह’त्या यहां की गयी है या कहीं और से श’व ला कर सड़क किनारे फेंक दिया गया है. पुलिस मा’मले की हर एक पहलु की जांच कर रही है.
