उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज एक भीषण सड़क हा’दसा हुआ है, जिसमें कोतवाली काकोरी के हरदोई रोड पर दो बस की आपस में ट’क्कर हो गयी है. हा’दसा इतना भ’यावह था कि इसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गयी है, कई लोग घा’यल हुए हैं.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से कई की हालत गं’भीर बतायी जा रही है. इधर, हा’दसे के बारे में जो जानकारी सामने आ रहीं है, उससे यही लग रहा है कि ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर में रोड वेज बस हरदोई की तरफ से आ रही बस की आमने- सामने ट’क्कर हो गयी. घ’टना आज सुबह की है.

हा’दसा इतना भीषण था कि बसों के टुकड़े करीब 500 मीटर के दायरे में फैल गए. हा’दसे में रोड किनारे होटल पर बैठे लोग भी च’पेट आ गए. टक्कर के बाद बसे व ट्रक आपस मे फंस गए. राहगीरो ने हा’दसे की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने जेसीबी व क्रेन बुलाकर फंसी बसों व ट्रक को अलग कर घायलों और मृ’तको को बाहर निकाला. करीब 3 घंटे बचाव कार्य चला. पुलिस ने घायलों को इलाज़ के लिए ट्रामा सेंटर भेजा.
