थाना क्षेत्र के पोखराम गांव में बुधवार दोपहर भूमि वि’वाद में दो पक्षों के बीच जमकर रोड़े’बाजी व फा’यरिंग हुई। बदमाशों ने 30 से 40 राउंड गो’लीबारी की गई। इसमें दोनों पक्षों की ओर से छह लोग ज’ख्मी हुए हैं। ग्रामीणों ने दो बद’माशों को मौके पर ही द’बोच लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने दोनों बद’माशों को पुलिस के हवाले कर दिया।

गो’ली लगने से ज’ख्मी एक पक्ष के साहो गांव के सरोज ठाकुर के पुत्र जितेंद्र ठाकुर (22) का इलाज सीएचसी में कराया गया। रो’ड़ेबाजी में घा’यल हुए छह लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। इधर, घट’नास्थल पर एसडीपीओ दिलीप कुमार झा कैंप कर मा’मले की छानबीन में जुट गए हैं। हालांकि पुलिस की गि’रफ्त में आए समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के माहे गांव के सचिन कुमार गिरि (24) व सरोज कुमार दास (25) स्वयं को राजमिस्त्री व लेबर बता रहे हैं।

एसडीपीओ दिलीप कुमार झा ने कहा कि जांच के क्रम में ग्रामीणों ने चार खो’खा व एक का’रतूस सौंपा है। सीओ ने भूमि वि’वाद को खत्म कर दिया था। इसके बाद हरेराम चौधरी ने घर बनाना शुरू किया था। इसका विरो’ध रामकुमार चौधरी वि’रोध कर रहे थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में मार’पीट शुरू हो गई। गो’ली से घायल युवक जितेंद्र ठाकुर रामकुमार चौधरी का नाती है। वह अपने ननिहाल में ही रहता है। पुलिस चार लोगों को हि’रासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
