बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अब जल्द ही मां बनने वाली हैं, टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ये गुड न्यूज दी है. विराट ने अपनी और अनुष्का की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वो दोनों अब दो से तीन होने वाले हैं.

विराट ने पोस्ट में बताया है कि वो जनवरी 2021 में पापा बनने वाले हैं.बता दें कि विराट और अनुष्का ने 2018 में इटली जाकर अपनी शादी रचाई थी. पिछले कई महीनों से को’रोना की वजह से मैच नहीं हो रहा है.तो दोनों एक दूसरे को पूरा समय दे रहे है।
विराट और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के खूबसूरत रिजॉर्ट टस्कनी में शादी की थी। पिछले साल दिसंबर में सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों ने अपनी शादी के वक्त की फोटो शेयर कर मन की बात लिखी है। विरुष्का की इन पोस्ट्स में प्यार को अलग अंदाज में समझाया गया था।

तब अनुष्का ने वेडिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार करना भगवान का चेहरा देखना है- विक्टर ह्यूगो। प्यार के बारे में बात इतनी है कि यह सिर्फ एक भावना नहीं है, यह उससे कहीं अधिक है। यह एक मार्गदर्शक, एक प्रेरक और पूर्ण सत्य का मार्ग है और मैं शुक्रगुजार हूं। सही मायने में जिसने इसे पाया है। वहीं, विराट ने भी अनुष्का और अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि वास्तव में केवल प्रेम है और कुछ नहीं। जब ईश्वर आपको उस व्यक्ति का साथ आशीर्वाद के रूप में देता है जो आपको उस रोज का एहसास कराता है, तब आपके पास सिर्फ एक भावना होती है, आभार।
