स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज की ताजा को’रोना अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1860 लोग को’रोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में को’रोना सं’क्रमितों की अब संख्या बढ़कर 128850 हो गई है. वहीं 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में को’रोना से मरने वालों की आंकड़ा अब बढ़कर 653 हो गई है.

बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 2163 को’रोना म’रीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 6 हजार के पार चली गई है.
आज मिले को’रोना म’रीजों में – पटना में सबसे ज्यादा 296 को’रोना म’रीज मिले हैं. वहीं, वेस्ट चंपारण – 30, वैशाली- 24, सुपौल – 61, सीवान- 9, सीतामढ़ी- 27, शिवहर- 19, शेखपुरा- 11, सारण – 37, समस्तीपुर- 31, सहरसा- 19, रोहतास- 54, पूर्णिया- 75, नवादा- 15, नालंदा- 30, मुजफ्फरपुर- 103, मुंगेर- 7, मधुबनी- 95, मधेपुरा- 31, लखीसराय- 20, किशनगंज – 24, खगड़िया- 3, कटिहार- 65, कैमूर- 13, जहानाबाद- 19, जमुई- 18, गोपालगंज- 58, गया- 97, इस्ट चंपारण- 70, दरभंगा- 21, बक्सर- 26, भोजपुर- 29