सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी चौक के पास सोमवार को एनएच 28 पर एसबीआई बैंककर्मी को घेरकर बद’माशों ने लूट’पाट की। बाइक सवार तीन बद’माशों ने पि’स्तौल के बल पर बाइक और बैग लूट’कर फ’रार हो गए। बैंककर्मी निखिल कुमार ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिका’यत की है।

बैंककर्मी मारकन गांव के सुबोध कुमार के पुत्र हैं जो अपने घर से बैंक समस्तीपुर के बिथान शाखा ड्यूटी पर जा रहे थे। बाइक सवार तीन बद’माशों ने अचानक रूपनपट्टी चौक के पास ओवर टेक कर घेर लिया। गाड़ी रोकते ही पि’स्तौल सटाकर बाइक, मोबाइल व बैग लू’ट लिया।

बैग में करीब दो हजार रुपये, कई एटीएम कार्ड, लाइसेंस आदि था। बाद में कुछ कागजता और मोबाइल भुट्टा चौक कब्रिस्तान के पास फें’का मिला। सकरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामला सं’दिग्ध लग रहा है। पुलिस गहराई से छान’बीन कर रही है।
