KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज पुलिस ने अंतर्राजीय हथि’यार व मा’दक पदा’र्थ तस्क’र को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार करते हुए हथि’यार, कार’तूस, बाइक व कार बरा’मद करने में सफलता हासिल की है. इस स’म्बन्ध में किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया की बीते 08 मार्च को गुप्त सूचना मिली कि कोचाधामन थाना क्षेत्र में फिरोज आलम उर्फ बाबा द्वारा अपनी गि’रोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अवै’ध रूप से हथि’यार, गां’जा, स्मै’क एवं श’राब की त’स्करी की जा रही है.

उक्त सूचना पर त्वरि’त का’र्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक, किशनगंज द्वारा अनवर जावेद अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में एक विशेष जां’च टीम का गठन करते हुए प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मनीष चंद्र चौधरी, कोचाधामन थानाध्यक्ष पुअनि सुमन कुमार सिंह, पौआखाली थानाध्यक्ष पुअनि इकबाल अहमद खाँ, तक’नीकी शाखा के सुमित एवं प्रमोद के साथ ही सश’स्त्र बल को शामिल किया गया.
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम द्वारा त्वरित का’र्रवाई करते हुए हथि’यार तस्कर फिरोज आलम उर्फ बाबा एवं उसके सहयोगी नवाब अली को 02 ऑटोमैटिक देशी पि’स्टल, 04 मैग’जीन, 7.65 एमएम बोर के सात जिं’दा कार’तूस, 01 मारुति कार, 03 मोटरसाइकिलें, 4000 रूपए नकद एवं 02 मोबाइल सहित रं’गे हाथ गिर’फ्तार किया गया.

पूछताछ के क्रम में फिरोज आलम उर्फ बाबा द्वारा बताया गया कि उसके इस संग’ठित गि’रोह में बहुत सारे सदस्य शामिल है, जो मिलकर अवै’ध हथि’यार, कार’तूस, गां’जा, स्मै’क एवं शरा’ब की त’स्करी तथा चो’री के वाहनों की खरीद -बिक्री, बंगाल एवं नेपाल ले जाकर करते हैं.
एसपी श्री आशीष ने जानकारी देते हुए बताया की विगत कुछ महीनों में कोचाधामन थाना क्षेत्र के दर्जनों चो’री की गई मोटरसाइकिल को नेपाल एवं बंगाल में अपने सहयोगी के साथ मिलकर बे’चने का कार्य फ़िरोज़ आलम और उसके शागि’र्दों द्वारा किया गया है. गि’रोह के अपरा’धकर्मियों द्वारा बंगाल एवं अन्य जगहों से हथि’यार, कार’तूस, प्रतिबं’धित मा’दक पदार्थ यथा गां’जा, स्मै’क एवं श’राब लाकर कोचाधामन थाना क्षेत्र के साथ ही अन्य इलाकों में भी बे’चे जाने की बात स्वी’कारी है.

पुलिस के ह’त्थे चढ़े फ़िरोज़ आलम उर्फ़ बाबा के खि’लाफ कोचाधामन थाना में बिहार म’द्य नि’षेध एवं उ’त्पाद अधि’नियम के तहत दो मामले पूर्व से द’र्ज हैं. वहीं नवाब अली के सम्बन्ध में उसके आपरा’धिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. इस संबंध में कोचाधामन थाना कां’ड संख्या-66/21, दिनांक-08.03.21, धारा-401/413/414 एवं 25(1-B) (1-AA)/26/35 आ’र्म्स ए’क्ट द’र्ज कर गि’रोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिर’फ्तारी हेतु छा’पेमारी की जा रही है. किशनगंज एसपी ने बताया की पुलिस दोनों से पू’छताछ कर पूरे मामले का स’च जानने और हथि’यार तस्क’री के धं’धे का खु’लासा करने में जुटी है. उन्होंने बताया कि अपरा’धियों के स्वी’कारोक्ति बयान और बरा’मद मोबाइल के सीडी’आर के आधार पर पुलिस टीम इनके अन्य फ’रार साथियों की तला’श में लगातार छा’पेमारी कर रही है.















Like this:
Like Loading...