MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : महाशिवरात्रि शाेभा यात्रा से पूर्व बुधवार काे रामभजन साह मार्केट में पुरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव का मड़वा पूजन कर भाे’ग लगाया गया. वहीं साज-बाज व शंख ध्वनि के बीच बाबा की आरती की गई. विधि विधान से पूजा-मटकोर की रस्म हुई. इस दौरान शिवरात्रि पर विगत 50 वर्षों से निकलने वाली बाबा की बारात की झां’की शोभायात्रा में सहयोग करने वाले सभी प्रबुद्ध जनों को सम्मा’नित भी किया गया.
इस मौके पर तिरहुत प्रमण्डलायुक्त मनीष कुमार, बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. संजय पंकज, समाजसेवी संजय केजरीवाल, हरिद्वार के गंगा सेवा समिति अखाडा के प्रतिनिधि महंत सत्यानंद महाराज, पिंटू बाबा. श्री राम बंका, विजय बिंजराजका, सूरज बाबू, पूर्व प्राचार्य डॉ लक्ष्मी नारायण ठाकुर, विश्वजीत जी, वार्ड पार्षद के पी पप्पू, पाले खान, रेनू सहनी आदि मौजूद थे.
सम्मान समारोह का संयुक्त रूप से शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया. शहर के प्रमुख बैंड के कलाकार और देश सभी लोग जिन के सहयोग से विगत 50 वर्षों से यह शोभायात्रा सफलतापूर्वक संचालित हो रही है उन सभी को स्वर्ण जयंती के अवसर पर तिरहुत प्रमण्डलायुक्त मनीष कुमार, शोभा यात्रा के संयोजक पूर्व विधायक केदार प्रसाद व गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया. इस दौरान मंच का संचालन आचार्य विष्णु शर्मा के द्वारा किया गया. मौके पर शोभा यात्रा के संयोजक पूर्व विधायक केदार प्रसाद द्वारा तिरहुत प्रमण्डलायुक्त को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया.
महाशिवरात्रि पर गुरुवार को जगह-जगह से झांकी व शिव बारात निकाली जाएगी. इसमें बैंड-बाजा के साथ ही शामिल देवी-देवताएं मुख्य आक’र्षण होंगे. गोला रोड स्थत रामभजन संकीर्तन आश्रम से झांकी निकलेगी. शोभा यात्रा के संयोजक केदार प्रसाद ने बताया कि कल गुरुवार को अपने निर्धारित समय पर शिव बारात निकलेगी. चूँकि महाशिवरात्रि एकादश रूद्र 11 मार्च को है, जो मानव कल्याण के लिए अति उत्तम दिन है.
उन्होंने बताया कि कोरो’ना का’ल को देखते हुए और सरकार द्वारा जारी गाइ’डलाइन का पा’लन करते हुए यह प्रेरणा मिली की शिव विवाह के मौके पर संख्या सीमित करते हुए 11 स्वरुप झांकियां निकाली जाएँगी. जिसमें माँ पार्वती विवाह मण्डप पर दुल्हन के रूप में, भगवान शंकर दूल्हे के स्वरुप में, बारात की आगवानी ब्रह्मा, विष्णु, हनुमान एवं गणेश जी करेंगे.
भगवान शिव के विवाह की साक्षी माँ सरस्वती और लक्ष्मी जी होंगी. चूँकि महाकाल य’मराज हैं, शिव के स्वरुप हैं, वो भी होंगे. पूर्व विधायक केदार प्रसाद ने बताया की भगवान भोलेनाथ की शादी के एक दिन पूर्व परंप’रा अनुसार मड़वा पूजन कर विवाहोत्सव मनाया जाता हैं. इसके साथ ही भोज के उपरांत महाप्रसाद का भो’ग लगाया गया. उन्होंने बताया कि विहत 51 साल की स्वर्ण जयंती के अवसर पर पिछले 50 वर्षों से तन-मन-धन से से’वा कर रहे भक्तों को प्रमण्डलायुक्त, बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी समेत आगत अति’थियों द्वारा सम्मानित किया गया.
भगवान शिव व पार्वती वर-वधु की मुद्रा में होंगी. गोला रोड दुर्गा स्थान से निकली झां’की शोभायात्रा ब्राह्मण टोली, सोनारपट्टी, छोटी कल्याणी, हरिसभा चौक, कल्याणी, मोतीझील, धर्मशाला चौक संतोषी माता मंदिर, इस्लामपुर, सूतापट्टी, सरैयागंज, छाता बाजार, सब्जीबाग, दलदली बाजार होते हुए बाबा गरीबनाथ के दरबार में पहुंचेगी और वहां से पुन: बारात स्थल आएगी.
तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार ने इस मौके पर कहा कि-शिव अनंत हैं, इसलिए उनकी पर’म्पराएं भी अनंत हैं. शिव बारात की झांकी ऐतिहासिक रही है, यह एक सांस्कृतिक विरा’सत है. सभी अपनी भागीदारी सुनि’श्चित करें. शहरवासियों से अपील है की उल्लासपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करें.
गृह सचिव और मुख्य सचिव के आदेशनुसार परंपरागत तरीके से सीमित संसाधनों के बीच महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा गरीबनाथ के बारात की 51वें झां’की निकाली जाये, और यह परंपरा अनंत-अनंत काल तक चलती रहे. दो लाख वर्ष पहले जी’वन आया था, शिव तब भी थे. शिवरात्रि के अवसर पर उन्होंने शहरवासियों समेत पुरे प्रमंडलवासियों को शुभकामनाएं दीं.
महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक व पूजन के लिए गुरुवार को मंदिरों में भक्तों की भारी भी’ड़ उम’ड़ेगी. बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट अहले सुबह चार बजे ही खोल दिया जाएगा. मंदिर की ओर से पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु गर्भगृह में जाकर जलाभिषेक कर सकेंगे. जो रात आठ बजे तक जारी रहेगा. इसके बाद बाबा गरीबनाथ को मौरी पहनाकर पार्वती के साथ गठबं’धन कर विवाहोत्सव मनाया जायेगा. जलाभिषेक के दौरान भक्तों को कोई परे’शानी न हो, इसके लिए पर्याप्त स्वयंसे’वक तैनात रहेंगे. सभी सेवा दलों को इसके लिए सूचित कर दिया गया है और जरूरी हिदा’यतें भी दे दी गई हैं.
मौके पर बाबा गरीब नाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कहा कि-महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात रामभजन साह मार्केट से निकाली जाएगी जो सर्वप्रथम बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुँच बाबा का आशीर्वाद लेने के उपरांत शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी. मंदिर में पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग कता’रें होंगी और कोरो’ना का’ल के मद्देनजर बिना मास्क के मंदिर प्रांगण में प्रवेश निषे’ध रहेगा. जल की व्यवस्था मंदिर के बाहर ही रहेगी. शिवरात्रि के मौके पर मंदिर के पट 36 घंटे खुले रहेंगे. कोरो’ना को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइ’डलाइन का अनुपालन करते हुए सारी व्यव’स्थाएं की गई हैं, जिसमें जिला प्रशा’सन, पुलिस प्रशा’सन की महत्वपूर्ण सहभागिता रहेगी.















