HAJIPUR (ARUN KUMAR) : बिहार सुधा’रात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर, वैशाली के दशरथ मांझी स’भागार में गुरुवार 18 मार्च को ‘ट्रेंनिंग ऑफ़ ट्रेनर्स’ विषय पर राज्य के का’राओं के का’राधीक्षकों/उपाधीक्षकों/सहायक अधीक्षकों तथा प्रधान प्रो’बेशन पदाधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशि’क्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति सह रियल स्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल बिहार केअध्यक्ष अरुण कुमार द्वारा किया गया.

सर्वप्रथम का’रा एवं सु’धार सेवाएं बिहार पटना के महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि एवं बीआईसीए के निदेशक नीरज कुमार झा ने कारा महानिरीक्षक को पौधा प्रदान कर उनका स्वागत किया. स्वागत संबो’धन करते हुए बीआईसीए निदेशक नीरज कुमार झा ने रियल स्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल बिहार के अध्यक्ष अरुण कुमार का समारोह में आति’थ्य स्वीकार करने के प्रति आभा’र व्यक्त किया साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज पुलिस अनुसं’धान एवं वि’कास ब्यूरो बीपीआर एंड डी द्वारा प्रायोजित प्रि’जन कोर्स के पांच प्रशि’क्षण की श्रृंखला में तीसरा है. इस तीन दिवसीय कोर्स में अच्छे टॉपिक का चयन किया गया है जिससे आप सभी पदाधिकारी इसका ला’भ उठाएं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर ट्रेनिं’ग कराया जाना काफी महत्वपूर्ण है. यह हमें तराशता है अतः आप सभी इस अवसर पर ला’भ उठाएं.

कार्यक्रम में बीआईसीए के उपनिदेशक रविकांत देव ने प्रशिक्षण संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि बीपीआर एंड डी के महानिदेशक द्वारा निरी’क्षण के क्रम में 7 कोर्स बीआईसीए को उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 2 कोर्स महिला सुर’क्षा पर कराया जा चुका है. आज प्रि’जन कोर्स के पांच प्रशि’क्षण कोर्स में तीसरा तीन दिवसीय कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है इस 12 सेशन के प्लान में आपको कुशन फैकल्टी द्वारा प्रशि’क्षण दिया जाएगा तथा उपस्थित सभी प्रतिभागी को इससे ला’भ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया. इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी का’रा एवं सु’धार सेवाएं महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि का’रा सेवा के लिए आज बहुत ही गौरव का दिन है. बीपीआर एंड डी द्वारा महिला सुर’क्षा विषय पर पूर्व के वर्ष में दो कोर्स कराया गया है. अभी कारा के लिए 5 कोर्स उपलब्ध कराया गया है जिसमें तीसरे कोर्स के रूप में ‘ट्रेनिं’ग ऑफ़ ट्रेनर्स’ विषय एक चुनौ’तीपूर्ण प्रशि’क्षण कार्यक्रम है जो पहले के सभी प्रशि’क्षण कार्यक्रमों से भि’न्न है.

इस प्रशि’क्षण कार्यक्रम में कारा एवं प्रोबेशन सेवा के सबसे बेह’तरीन पदाधिकारियों को बुलाया गया है. इस कोर्स की सा’र्थकता तभी स्था’पित हो पाएगी जब आप अपने कार्यस्थल में अपने सहयोगियों को प्रशि’क्षित करेंगे. जब से यह प्रशि’क्षण संस्थान बना है तब से बिहार के का’राओं में सुधा’रात्मक संबंधी गुणवत्ता में काफी परि’वर्तन हुए हैं. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कैसे बिहार की का’राओं में कै’दियों के हि’तों का ध्यान रखा जाए तथा इसमें आवश्यक सु’धार की जाए इस पर काम करने की आव’श्यकता है. पुनः उन्होंने मुख्य अतिथि महोदय का बं’दियों के हि’तार्थ संस्थान में पधा’रने हेतु कोटिश: धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति अरुण कुमार रियल स्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल बिहार के अध्यक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया और कहा कि अप’राध की पुनरा’वृति समाज के लिए घा’तक है इसलिए हम सभी का उद्दे’श्य कार्य में संसीमित बं’दियों का सामाजिक समायो’जन के लिए प्रया’स करना है. उन्होंने कहा कि हमें मानव सुधा’र एवं कल्याण के प्रति प्रे’रित करने का वाता’वरण निर्मित करना होगा. ऐसे तं’त्रों का विकास करना होगा जो उस संसी’मित व्यक्तियों के मन में नका’रात्मकता को उत्पन्न ना करें. उन्होंने कहा कि प्रतिभागी को तं’त्र के प्रति संवेद’नशील होना चाहिए ना कि तं’त्र को कामधे’नु की भांति समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि जे’ल प्राधिकार को सभी व्यवस्थाओं के प्रति सारग’र्भित सोच रखनी चाहिए तभी आप का’राओं को सु’धार गृह में परिव’र्तित करने में सफल हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि मात्र बं’दी हो जाने से उसके अधि’कार समा’प्त नहीं हो जाते हैं, केवल उनका आना-जाना सी’मित कर दिया जाता है.

उन्होंने सभी कार्यों में रच’नात्मक एवं सृज’नात्मक कार्यक्रम आयोजित करने की आव’श्यकता जताई. उन्होंने संस्थान को संवेद’नशीलता के सृ’जन विषय पर एक पाठ्यक्रम तैयार करने का सु’झाव भी दिया ताकि जे’ल एवं प्रो’बेशन सेवा के प्राधिकारों को अपने कर्तव्य के प्रति संवेद’नशील रहने हेतु प्रशि’क्षित किया जा सके. इस अवसर पर मुख्य अतिथि को का’रा महानिरीक्षक द्वारा एवं का’रा महानिरीक्षक महोदय को विशेष कार्य पदाधिकारी द्वारा सप्रेम पुस्तक भेंट की गई. कार्यक्रम में धन्य’वाद ज्ञापन करते हुए बीआईसीए की विशेष कार्य पदाधिकारी श्रीमती जय लक्ष्मी शिवम ने कहा कि आज रियल स्टेट अपीलेट ट्रि’ब्यूनल के अध्यक्ष अरुण कुमार की गरि’मामय उपस्थिति हम सभी के लिए सौभा’ग्य एवं गौरव की बात है उन्होंने आभा’र व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्थान श्रीमान की पुनः उपस्थिति की आकांक्षी है.

उन्होंने इस अवसर पर का’रा एवं सुधार सेवाएं महानिरीक्षक श्री मिश्रा के प्रति अपनी हार्दिक संवे’दना व्यक्त करते हुए कहा कि यह पाठ्यक्रम आपकी दूरद’र्शिता एवं का’रा सुधा’र के प्रति आपके लगा’व को परिल’क्षित करता है. उन्होंने संस्थान के प्रशासन, सभी उपस्थित प्रतिभागियों एवं सभी कर्मियों का उनके सहयोग के लिए हा’र्दिक धन्यवाद किया. इस अवसर पर हाजीपुर के प्रधान प्रोबे’शन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह तथा सांस्थिक प्रशिक्षण हेतु प्रतिनियुक्त शेखर शर्मा, अमित कुमार, सहायक अभि’योजन पदाधिकारी अभय कुमार सिंह, आईटी प्रबंधक आशीष कुमार तथा बिहार सुधा’रात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.














