KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : शराबबं’दी कानून को राज्य में और क’ड़ाई से लागू कराने के लिए म’द्य निषे’ध, उ’त्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव, आइजी म’द्य निषे’ध और उ’त्पाद आयुक्त ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में डीएम, एसपी, अधीक्षक म’द्य निषे’ध एवं विशेष लोक अभियो’जन के साथ समीक्षा बैठक के माध्यम से शराब ज’ब्ती में ब’ढ़ोतरी लाने, अवै’ध शराब मामले में स’जा दिलाने के प्रया’स में तेजी लाने समेत कई दिशा-निर्दे’श दिए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में होली पर्व के मद्देनजर किशनगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब के विरू’द्ध चलाये जा रहे समकालीन अभि’यान के तहत दो व्यक्तियों को श’राब की बड़ी खे’प के साथ गिर’फ्तार किया है. बताया जा रहा है होली पर्व को देखते हुए शराब धं’धेबाजों ने अवैध शराब के भ’ण्डारण की तैयारी ते’ज कर दी है.
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चरघरिया चेक पोस्ट पर चे’किंग करते समय एलआरपी चौक बहादुरगंज की तरफ से आ रही एक पीले रंग की ट्रक (बीआर 06जीबी – 2884) को रो’क कर तला’शी ली गई तो ट्रक के अन्दर तिरपाल एवं पानी वाला बोतल के कार्टून से ढ’का हुआ प्लास्टिक के बो’रियों में विदेशी शराब के दर्जनों कार्टून बरा’मद किये गए. ट्रक ज’प्त करने के साथ ही ट्रक चालक व सह चालक को हिरासत में लेकर थाना में बरा’मद श’राब का मि’लान किया गया.
बरामद शराब में इम्पीरियल ब्लू सुपीरियर ग्रेन व्हि’स्की ब्रांड की 750 एमएल के 1200 बोतल, ऑफिसर्स चॉइस प्रेस्टीज व्हि’स्की ब्रांड की 750 एमएल के 600 बोतल कुल 1350 लीटर विदेशी शराब बरा’मद किया गया. पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः मनीष कुमार एवं अजय कुमार बताया है. पू’छताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि शराब को असम से लो’ड कर वैशाली के एक त’स्कर को पहुँचाने जा रहे थे. ट्रक चालक मनिष कुमार एवं अजय कुमार को दो मोबाइल, 2100 रूपए नगद और जप्त शराब के साथ गिर’फ्तार कर थाना लाया गया जहाँ कोचाधामन थाना कां’ड संख्या-76/21, दिनांक-18.03.2021, धा’रा-30(ए)/32/41 बिहार म’द्य निषे’ध एवं उ’त्पाद अधिनि’यम 2016 के तहत प्राथ’मिकी दर्ज कर अग्रे’तर का’र्यवाही की जा रही है.
छा’पेमारी दल में यह रहे शामिल :
कोचाधामन थानाध्यक्ष पुअनि सुमन कुमार सिंह, सअनि विनोद कुमार, सअनि विजय पंडित, सअनि भोला पासवान एवं कोचाधामन थाना के सश’स्त्र बल शामिल थे.
बता दें कि किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा शराबबं’दी कानू’न के क’ड़ाई से अनुपा’लन को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. जिले के अंदर शराब की आवाजा’ही रो’कने और श’राब के धं’धेबाजों को चि’न्हित कर उनकी गिर’फ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पूरे जिले में विशेष पुलिस टीमों का गठ’न किया गया है.