NEW DELHI : कोरो’ना काल में एक बार फिर लोगों की जी’विका पर प्रभा’व डाला है। ऐसे में केंद्र सरकार ने देश के करीब 80 करोड़ लोगों को मु’फ्त अनाज देने की घो’षणा की है। मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने घो’षणा की है कि वह मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरी’ब क’ल्याण यो’जना के तहत मुफ्त अनाज प्रदान करेगी। जिसके तहत लगभग 80 करोड़ ला’भार्थियों को पांच किलो मु’फ्त खा’द्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। भारत सरकार इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी।
केंद्र सरकार के उच्चस्तरीय अधिकारियों ने बताया कि कोरो’ना महामा’री के दौर में गरी’बों की सम’स्याओं को देखते हुए करीब 80 करोड़ लोगों को पिछले साल की तरह मु’फ्त अ’नाज देने का निर्णय हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर यह नि’र्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि जब देश कोरो’ना वाय’रस की दूसरी लहर का सा’मना कर रहा है, तब गरी’बों के पो’षण का ख्याल रखना सरकार की जि’म्मेदारी है। इससे पहले पिछले साल भी कोरो’ना वा’यरस संक’ट के दौरान भारत ने 7-8 महीनों से लगभग 80 करोड़ गरीबों को मु’फ्त में रा’शन प्रदा’न किया था। इस दौरान, भारत ने लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का अना’ज वित’रण किया था।













