
MADHAURA (SARAN) : थानाक्षेत्र के ओल्हनपुर नयका टोला में आपसी विवाद के कारण मारपीट में एक अधेड़ की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में मृतक की पत्नी चिन्ता देवी अपने परोसी कपिल राय, प्रेम राय व मनोज राय सहित आठ लोगों को नामजद किया है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हरेन्द्र राय गुरुवार की रात खाना खाकर सोने गये थे तो घर के बाहर कपिल राय वगैरह मिलकर गाली–गलौज कर रहे थे। गाली-गलौज की आवाज सुनकर जब मेरे पति मेरे साथ बाहर आये और गाली देने का कारण पूछने लगे तो अचानक आसपास छिपे अन्य लोग आकर मारपीट करने लगे जिससे मेरे पति हरेन्द्र राय अचेत हो गये।

रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे तो किसी ने बताया की मेरे पति की मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गयी।
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय ने बताया कि मारपीट में हत्या की सुचना के मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया गया है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।