
HAJIPUR : सोनपुर रेल मंडल में सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों के सम्मान में शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सभी कर्मचारियों को समापक भुगतान के साथ-साथ एक मेडल और अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों से मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा ने कहा कि अवकाश ग्रहण सरकारी सेवा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. अवकाश ग्रहण करने के बाद भी हम सबको अपने जीवन में सक्रिय बने रहना है और समाज की सेवा के लिए काम करना है.

प्राथमिकता के आधार पर होगी रिटायर्ड कमियों की समस्या का निष्पादन उन्होंने अवकाश ग्रहण करने वाले सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि मंडल कार्यालय में किसी भी प्रकार का काम होने पर उसकी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जायेगा.
इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने सभी कर्मचारियों को समापक भुगतान से प्राप्त राशि का उपयोग सही निवेश में करने की सलाह दी