
PATNA : बिहार में पुलिस पदाधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। पुलिस लाइन में सिपाही विद्रोह के बाद लगातार पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को इधर-से-उधर भेजा जा रहा है। इस बार 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है।

शुक्रवार को 7 पुलिस पदाधिकारियों और 6 सिपाहियों का तबादला आतंकवाद निरोधक दस्ते में किया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने तबादले की अधिसूचना जारी की। डीजीपी के एस द्विवेदी ने तबादले का आदेश जारी किया है।
एटीएस में भेजे गये 13 पुलिस अधिकारियों में दारोगा और एएसआई स्तर के अधिकारी शामिल हैं। पटना से पांच अधिकारियों को एटीएस में भेजा गया है।
