बीएमपी से सस्पेंड जवान पियर थाने के सबलडीहा का पप्पू साह गिरोह बना पूरे उत्तर बिहार में एनएच पर पिकअप वैन और अन्य वाहनों को लू’ट रहा था। पुलिस ने पप्पू और उसके गिरोह के चार शातिरों की मोतीपुर से गिरफ्तारी के बाद साेमवार काे इसका खुलासा किया। पिता की माै’त के बाद बीएमपी-6 में पोस्टेड पप्पू साह पत्नी की प्रता’ड़ना के आरोप में 6 माह से सस्पेंड है। गिर’फ्तार अप’राधियों से पुलिस ने 3 देसी पिस्तौ’ल, 5 कार’तूस और दरभंगा से लू’टी गई एक पिकअप गाड़ी जब्त की है। पुलिस के अनुसार सभी ने दो सप्ताह के भीतर चार वाहन लूट में संलिप्तता स्वीकारी है। एसएसपी जयंत कांत के अनुसार हाल में मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में एनएच और अन्य सुनसान सड़कों पर इस गिराेह ने सभी वारदात की। तब सहायक पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में टीम बनाई गई। सोमवार की सुबह गिराेह के अप’राधियों की लूटी हुई पिकअप गाड़ी ठिकाने लगाने के लिए मोतिहारी की तरफ जाने की सूचना मिली।
मोतीपुर थाने के महमदपुर बलमी चौक के पास सभी काे घेरा गया। पप्पू साह समेत पांच अप’राधियों को गिरफ्ता’र कर ह’थियार के साथ दरभंगा जिले से तीन दिन पहले लू’टी पिकअप बरामद की गई। चार अप’राधियों की पहचान पियर थाने के नूनफरा निवासी उमेश सहनी, राजा राय, अजय सहनी और राजा साह के रूप में हुई। सभी से पूछताछ में अहियापुर और गायघाट थाना, तुर्की ओपी और वैशाली जिले में कई पिकअप व ट्रैक्टर लूट की वारदात का खुलासा हुआ।