कुछ प्रदेशाें में लॉकडाउन में छूट व कुछ में अनलाॅक के साथ ही परदेस जानेवाले यात्री कोविड-19 के प्रोटोकॉल काे धड़ल्ले से ताेड़ रहे हैं। वे बाेगियाें में बिना मास्क लगाए बेखाैफ यात्रा कर रहे हैं। ताे, साेशल डिस्टेंसिंग का ये हाल है कि बोगियों में भीतर से गेट तक खड़े होने की जगह नहीं मिल रही है। कई यात्रियों ने पूछने पर यह तक कह दिया कि अब कोरोना खत्म हो गया है, इसलिए मास्क की जरूरत नहीं है। लाेगाें की यह लापरवाही काेराेना की तीसरी लहर काे दावत दे रही है। इस पर रेलवे के संबंधित अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि, बोर्ड का सख्त निर्देश है कि यात्रियों से कोविड-19 के नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराया जाए।
प्लेटफॉर्म 7-8 पर 3 युवकों के बीच जमकर मा’रपी’ट
प्लेटफॉर्म 7-8 अप’राधियों का अड्डा बन गया है। सोमवार को माड़ीपुर इलाके के संदिग्ध तीन युवकों के बीच प्लेटफॉर्म 7-8 पर जमकर मा’रपी’ट हुई। एक युवक की बाकी दाे ने धुनाई कर दी। बाल पकड़ कर प्लेटफॉर्म पर घसीट-घसीट ईंट से मा’र कर ज’ख्मी कर दिया। हालांकि, किसी ने शिकायत नहीं की है।