ऐसी स्थिति में पूरा मामला थाने पहुंच गया.थाने में प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को बुलाया गया, काफी हाई वोल्टेज चले ड्रामा के बाद परिवार वाले शादी के लिए राजी हुए. क्योंकि युगल प्रेमी बालिग थे. नतीजतन युगल प्रेमी के परिजनों की एक न चली और अंततः 3 सालों से चल रहे प्रेम कहानी, विवाह में परिणत हो गया. यह पूरा मामला गया जिला के गुरुआ थाना क्षेत्र तेतरिया गांव का है. जहां के रहने वाले आशुतोष कुमार की प्रेम कहानी गया के चंदौती थाना क्षेत्र की रहने वाली 12वीं की छात्रा झुन्नी कुमारी के साथ एक कोचिंग में पढ़ने के दौरान आगे बढ़ने लगा.
प्रेमी प्रेमिका के घर बीती रात पहुंच गया. जहां रंगे हाथ प्रेमी युगल को लड़की के परिजन ने पकड़ कर स्थानीय थाना चंदौती को सौंप दिया. क्योंकि प्रेमी युगल बालिक थे पर दोनों के परिजन में लड़का पक्ष के परिजन शादी को तैयार नहीं थे. कई घंटों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा का पटाक्षेप पुलिस ने लड़का और लड़की की रजामंदी पर शादी की मुहर लगाते हुए संपन्न कराई. चंदौती थाना परिसर में ही मंदिर था. नतीजतन पुलिस ने मंदिर परिसर में दोनों की शादी करवा दी. थाने में हुई शादी समारोह में कुजाप पंचायत के ग्रामीण और मुखिया मौजूद थे. चंदौती थाने की पुलिस ने युवक और युवती पक्ष के परिजनों से बांड लिखवाकर युवक और युवती की प्रेम कहानी को शादी में परिणत कर खुशी खुशी विदा कर दिया.