PATNA : पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया गया. एडीजी मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. साथ ही संवेदनशील जगहों पर सघन जांच करने का आदेश दिया गया. हर उस चीज पर पैनी निगाह रखने की बात कही गयी है जिसपर तिनक सा भी शक हो.
एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जम्मू काश्मीर में धमाके के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलर्ट जारी किया गया है. ताकि किसी प्रकार की अप्रिया घटना ना हो सके. राज्य की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. सभी संवेदनशाली जगहों को चिन्हित कर जिले के एसपी को पैनी निगाह बनाए रखने का निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि जम्मू काश्मीर जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट में रविवार को दो बम के धमाके हुए. इस विस्फोट में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. जिनकी पहचान अरविंद सिंह और एलएसी एसके सिंह के रूप में हुई है.
घटना के तुरंत बाद एयर वाइस चीफ मार्शल विक्रम सिंह जम्मू पहुंच गए, और अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी हासिल की. अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया. एनआइए की टीम ने भी घटना की जांच की. टेक्निकल एयरपोर्ट में आज तड़के हुए दो बम धमाके एक नहीं बल्कि दो ड्रोन की मदद से किए गए थे. पहला धमाका एयरपोर्ट की बिल्डिंग में हुआ जबकि ठीक पांच मिनट के बाद दूसरा धमाका जमीन पर किया गया.