Repoted by Deepak
गायघाट। प्रखंड के सात पंचायत में बाढ़ की विभीषिका के बीच गायघाट के राजद विधायक निरंजन राय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र शिवदाहा तिरसठ, शिवदाहा बरैल, बठवाड़ा, जहांगीरपुर गांव का दौरा कर बाढ़ पीड़ित परिवार से मिलकर हर एक समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिवदाहा पंचायत के लगभग आधा दर्जन गांवो का दौरा कर बाढ़ की स्थिति के बारे जानकारी ली।बाढ़ के वज़ह से टूटे सड़कों को पहले विधायक ने देखा।


इस मामले में उनहोंने संबधित अधिकारी से फ़ोन पर बातचीत कर जल्द से जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया।वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुल बनवाने की मांग की है ।बठवाड़ा में जल जमाव की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की। वहीं जहांगीरपुर में भी ग्रामीणों ने विधायक से सड़क बनाने की मांग की है।इस दौरान मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुनिल कुमार राय,अरविंद राय, पंसस पति विजय राय, मुखिया अरूण पंडित, राजद के युवा नेता संतोष यादव, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, सरोज कुमार, लड्डू कुमार, वार्ड सदस्य चुतरी शर्मा,चंचल झा, राजेश कुमार, सतनाम यादव, नरेश दास आदि थे।
