देश में बढ़ते प्रदूषण की समस्या के प्रति लोगों में अलख जगाने के लिए सगे भाई-बहन साइकिल से बिहार शरीफ से दक्षिण भारत तक की यात्रा पर निकल पड़े हैं। उनकी यह यात्रा करीब डेढ़ महीने की है। डेढ़ महीने में वह बिहार से झारखंड और फिर छत्तीसगढ़ से तेलंगाना होते हुए केरला तक जाएंगे। इस यात्रा के पीछे उनका उद्देश्य पर्यावरण को बचाना और विदेशों के तर्ज पर साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है, ताकि हमारा पर्यावरण
सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त हो सके। साइकिल यात्रा पर निकले बिहार की बेटी अर्पणा व उसके भाई उत्पकल कांत ने बताया कि यू-ट्यूब से इस तरह की यात्रा करने की प्रेरणा मिली। कहा कि यूट्ब पर देखा कि पर्यावरण बचाने के लिए देश में लोग एक से बढ़ कर एक मुहिम चला रहे हैं, परंतु बिहार के युवाओं ने ऐसा कोई कदम नही उठाया है। ऐसे में हमने सोचा हम भी साइकिल यात्रा के जरिए इस मुहिम को शुरू करें और लोगों को पर्यावरण बचाओ का संदेश दें।

बिहारशरीफ से निकलकर मुफस्सिल थाना में रुके
साइकिल यात्रा बुधवार को बिहारशरीफ से आठ बजे की थी। रात को करीब आठ बजे मुफस्सिल थाने के पास पहुंची, फिर थाने में संपर्क किया और वहीं स्टे कर गए। गुरुवार की सुबह थाने से निकल कर मंजिल की ओर चल पड़ी। रास्ते में गांव और शहर के लोगों व बाजार में रुक कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने और साइकिल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं।
बॉक्सिंग, कराटे और खो-खो के हैं खिलाड़ी
अर्पणा से रास्ते में आनेवाली कठिनाइयों के बाबत सवाल पूछा गया तो बताया कि हम बॉक्सिंग, कराटे और खो-खो के खिलाड़ी है। यूनिवर्सिटी स्तर से हम कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। खिलाड़ी होने के नाते हमें दुश्वारियों से जूझना और उसे समाप्त करना दोनों आता है। अर्पणा ने बताया कि वह फिलहाल ग्रेजुएशन की छात्रा है।