मझौलिया। संतुलन बिगड़ने से नदी में घुसी तेज रफ्तार कार में दम घुटने से युवक की मौत हो गई। सोमवार देर रात नशे में धुत तेज रफ्तार कार चालक का संतुलन बिगड़ जाने से बेखबरा मोड़ अकड़हा नदी में घुस गया।
कार के अंदर बैठे चालक की मौत हो गई।

यह जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष्ज्ञ अशोक साह ने दी। कहा कि मृत युवक की पहचान नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड-5 निवासी 22 वर्षीय धीरज कुमार तिवारी के रूप में की गई है। परिजनों ने घटना के बाद ट्रैक्अर की मदद से रात में ही शव और क्षतिग्रस्त कार को नदी से बाहर निकाला।
