मुजफ्फरपुर। अखाड़ाघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। बुधवार को लगभग 6 सेेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। इसके कारण आसपास क्षेत्रों में पानी फैल गया है।

नदी का पानी शेखपुर ढ़ाब के ब्रह्मस्थान तक आ गया है।जिसके कारण मुहल्ले के लोगों में बाढ़ का भय सताने लगा है। वहीं नदी के पेटी वाले क्षेत्र बालूघाट, चंदवारा, जीरोमाइल के कई मकानों में पानी प्रवेश कर गया है।

बूढ़ी गंडक नदी के पेटी में बने कई झोपड़ियां पानी में डूब गई है। सिकंदरपुर मुक्तिधाम के पास भी कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है। पूरा इलाका पानी से लबालब हो चुका है।

जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। उधर, नाजिरपुर के पूर्वी छोड़ वाले इलाका जलमग्न है।