मुजफ्फरपुर। राजकीय रेल थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों को शराब के साथ दबोच लिया। मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर चाइल्ड हेल्प डेस्क के पास निकासी द्वार पर बैग की तलाशी के दौरान दो व्यक्ति से 18 बोतल शराब बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि दरभंगा जिले के लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के दोनार चौक मटियारी सराय वार्ड नंबर 17 निवासी 26 वर्षीय सुशील कुमार और सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद आलम के बैग से शराब मिला।

एक बैंग से 12 और दूसरे बैग से 6 बोतल विदेशी शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। बिहार मद्य निषेध और उत्पाद के आरोप में दोनों गिरफ्तार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
