मुजफ्फरपुर। अखाड़ाघाट स्थित शेखपुर मोहल्ला के लोग जलजमाव से त्रस्त है। मोहल्ला में एक से दो फीट पानी के जमाव के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। यहां के लोग पिछले तीन माह से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।

लोगों के घरों में पानी प्रवेश करने से अधिक परेशानी है। सड़क पर जलजमाव रहने के कारण आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिक जलजमाव के कारण लोगों ने बाइक निकालना तक बंद कर दिया है। विवश होकर लोग जल निकासी के लिए अपने से खुद उपाय कर रहे है। तीन पम्पी सेट लगाकर पानी को नदी की ओर पानी बहाया जा रहा है।

सारा खर्च लोग खुद वहन कर रहे है। इसके लिए कोई जनप्रतिनिधि या प्रशासन मदद नहीं कर रहा है। वहीं साधुगाछी में भी दो दिन पम्पीसेट लगाकर स्लुईस गेट से पानी निकालने का काम किया, लेकिन नदी में पानी बढ़ जाने के कारण स्लुईस गेट बंद करना पड़ा।

साधुगाछी में चारों ओर पानी ही पानी लगा है। जिसके कारण पैदल भी चलना मुश्किल बना हुआ है। धूप पर ही निकासी का उपाय किया जा रहा है। गायत्रीनगर मोहल्ला की सड़कों पर अभी भी एक फीट से अधिक पानी लगा है। जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है।
