सोशल मीडिया और कोरोना महामारी के जमाने में स्थानीय स्तर का चुनाव लड़ना भी बिना सही प्रबंधन के संभव नहीं है. इसके लिए आपको स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया प्रबंधन, प्रचार प्रबंधन और लोगों को अपने काम के बारे में सही तरीके से बताने के लिए सही प्रबंधन की जरूरत है. आपके इलाके में कौन सी कमी है. किस पर काम होना चाहिए या फिर आप लोगों को कैसे आकर्षित कर पाएंगे. आपका ऐजेंडा और आपके मुद्दे को सही प्रबंधन देना जरूरी है.


मुखिया, वार्ड पार्षद, जिला पार्षद और सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए आप यदि सही दिशा में कदम नहीं बढ़ाते हैं, तो आपकी मेहनत बेकार जाएगी और आपको असफलता मिलेगी. वैसे में मुज़ न्यूज़ और प्रकाश विज्ञापन और मल्टीमीडिया कंपनी आपके लिए सही प्लेटफार्म लेकर आई है. जहां आप अपनी बात जनता तक पहुंचा सकते हैं. यहां पर आपके सोशल मीडिया कैंपेन के अलावा पोस्टर बैनर और ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन कैंपेन भी कंपनी की ओर से चलाया जाएगा.

आपको इसके एवज में कंपनी की ओर से निर्धारित नॉन प्रोफिटेबल खर्चे देने होंगे. इसके लिए आप सरैयागंज के यूबी टॉवर में स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. आपके चुनाव से जुड़े सारे प्रबंधन की जिम्मेदारी एक छत के नीचे पूरी की जाएगी. आपके प्रचार और आपके कार्य के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा. आपके प्रोफाइल का डिजिटल निर्माण भी कर दिया जाएगा. जिसे आप समय-समय पर मोबाइल और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. तो देर किस बात की, हमें कमेंट बॉक्स में अपना नंबर दीजिए और हमशे संपर्क कीजिए. आपकी समस्या का सारा समाधान एक छत के नीचे किया जाएगा.
