
RAJGIR : सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर में नवनिर्मित पुलिस एकेडमी भवन का उद्धाटन किया. यह भवन राजगीर के मोरा गांव में बनाया गया है. इस भवन को कुल 133.28 एकड़ में बनाया गया है. साथ ही सीएम ने पुलिस प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला भी रखी. नीतीश कुमार ने कहा की यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था. इसका निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग 8 साल का वक्त लग गया.
बिहार-झारखंड के बंटवारे के 18 साल बाद यह भवन बन कर तैयार हुआ है.इसके निर्माण में करीब 275 करोड़ की लागत लगी है.एकेडमी परिसर में कुल 45 ब्लॉक्स है और इसे ईको फ्रेंडली जीरो डिस्चार्ज के तर्ज पर बनाया गया है. इस एकेडमिक परिसर में आकर्षक प्रशासनिक भवन, ऑडिटोरियम, स्टेडियम, अस्तबल, कॉन्फ्रेंस हॉल, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, अभिलेखागार, ऑफीसर्स क्वार्टर, एंटी टेरोरिस्ट बिल्डिंग, चार सितारा हरित परिसर, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर लाइट के अलावे अलग- अलग प्रशिक्षण केंद्र, प्रशिक्षक, कर्मी आवास, महिला व पुरुष प्रशिक्षुओं के लिए अलग अलग आवास का निर्माण कराया गया है.

पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सिपाहियों की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी. इस संस्थान में दो हजार पुरुष और दो हजार महिला सिपाहियों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाएगी. यहां वैज्ञानिक तरीके से साइबर फॉरेंसिक, कमांडो, एंटी टेरेरिस्ट प्रबंधन, विज्ञान, मनोविज्ञान विधिशास्त्र, फॉरेंसिक साइंस, फॉरेंसिक मेडिसिन, कंप्यूटर साइंस जैसे विषयों की ट्रेनिंग अत्याधुनिक तरीके से दी जाएगी.उद्घाटन के मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा के सांसद ,विधायक के अलावा पुलिस भवन निर्माण के डीजी सुनील कुमार, बिहार पुलिस एकेडमी के महानिदेशक सह आयुक्त गुप्तेश्वर पांडे सहित पुलिस एकेडमी से जुड़े हुए तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
