
SAMASTIPUR : हलई ओपी के विक्रमपुर चौर में रविवार की देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर L&T कंपनी के एक कर्मी से ढाई लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी हथियार लहराते आराम से भागने मे सफल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायरंजन स्थित L&T कंपनी की शाखा के कर्मी सोनू कुमार अपने ग्राहकों से प्रतिदिन वसूल किये जाने वाली राशि को गांव के लोगों से लेकर वापस अपनी शाखा सरायरंजन वापस आ रहे थे. यह कर्मी मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा का रहने वाला बताया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की तरह रविवार की शाम गुनाई बसही पंचायत से सोनू अपने ग्राहकों से पैसा वसूल कर वापस आ रहे थे. इसी बीच बिहिया पुल के बाद विक्रमपुर चौर में दहिया विक्रमपुर पक्की सड़क के किनारे एक सुनसान स्थान पर पूर्व से घात लगाये दो बाइक सवार अपराधी खड़े थे. उक्त स्थान पर पहुंचते ही दोनों ने हथियार दिखाकर सोनू को रूकने का इशारा किया.

डर से सोनू ने अपनी बाइक रोक दी. इसी बीच सोनू के रुकते हैं दोनों बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल माथे में सटाकर रुपये से भरा बैग दे देने को कहा. सोनू ने जब प्रतिरोध किया तो उसे गोली मार देने की धमकी दी गयी. डर के मारे सोनू रुपये भरा बैग अपराधियों के हवाले कर दिया. अपराधियों ने धमकाते हुए सोनू कुमार को चलता कर दोनों अपराधी डिहिया पुल की ओर भाग गये. रुपये छीने जाने से हताश सोनू कुमार ने इसकी सूचना अपने शाखा कर्मियों को दी. कुछ ही देर में शाखा से अन्य सहयोगी भी वहां पहुंच गये. सभी के साथ पीड़ित सोनू हलई ओपी पहुंचा. घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष को जानकारी देते हुये इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज करने के लिये एक आवेदन थाने को दिया.

थानाध्यक्ष ने आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. लेकिन अपराधियों के खोजबीन के लिये संभावित ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी गयी है.