छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र के परसादी गांव में शनिवार को एक युवक की डूबने से मौ’त हो गयी। इससे ग्रामीणों में शोक की लहर है।

ग्रामीणों के अनुसार, युवक गांव के ही रामनरेश सहनी का 31 वर्षीय पुत्र सरोज सहनी था। वह गंडक नदी में भैस नहलाने गया था। भैंस को पकड़ने की कोशिश में वह खुद गहरे पानी में चला गया। इस दौरान नदी की तेज घार में फंसने से उसकी मौ’त हो गयी।

स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद गंडक नदी से युवक को बाहर निकाला। इसके बाद उसे इलाज के लिए निजी क्लिलिक में लेकर गए। वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सीओ परसा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपये मुआवज़ा प्रदान किया जायेगा।
