जातिगत जनगणना को लेकर बिहार में राजनीतिक चहलकदमी अब भी जारी है। समय-समय पर नेता इसके लिए बयान देते रहते हैं। अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इसके लिए आगे आये हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हम एक बार फिर केंद्र सरकार को रिमाइंडर पत्र लिखेंगे। पूछेंगे कि जातिगत जनगणना कब होगी।
अगर किसी तरह का कोई जवाब नहीं आता है तो हमलोग केंद्रीय स्तर पर विभिन्न विपक्षी पार्टियों से बात कर इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।

