चौचक चर्चा !

कोरोना की दूसरी लहर के बाद शहर के लोगों को लग रहा है कि अब तीसरी लहर की बात झूठी है. लेकिन ऐसा नहीं है. चौचक चचा का कहना है कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में केस बढ़ रहे हैं. इसलिए सावधान रहिएगा. क्योंकि तीसरी लहर दूसरी से भी ज्यादा खतरनाक है और इसके लिए प्रशासन टीकाकरण अभियान में नई व्यवस्था करने जा रहा है.




मुजफ्फरपुर शहर के लोगों के लिए 49 केंद्रों पर सोमवार से टीकाकरण का महाअभियान शुरू है. जिले के बाकी इलाकों के 685 केंद्रों पर दूसरे डोज का टीका लेगेगा. सभी जगहों पर रविवार को ही वैक्सीन भेज दी गई है. तो भइया सावधान हो जाइए और अपने परिजनों के साथ केंद्र पर पहुंचिए और कोरोना से सुरक्षित हो जाइए. बाद में सरकार और जिला प्रशासन को दोष मत दीजिएगा कि व्यवस्था नहीं किया.