मुजफ्फरपुर। मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के नौंवी कक्षा में एक युवक तलवार लहराते हुए घुस गया और शिक्षिका, छात्रों को बंधक बना लिया। इस दौरान कक्षा की एक छात्रा के मांग में सिंदूर भर दिया। इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई। बच्चे डरकर स्कूल से भाग गए। इसकी सूचना मिलने पर छात्रा पक्ष के लोग ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।


पुलिस मौके पर पहुंचकर शिक्षक और बच्चों से घटना की विस्तार से जानकारी ली। घटना के समय मौजूद शिक्षिका और छात्रों ने बताया कि एकाएक चार से पांच युवक हाथ में तलवार और चाकूल् लेकर कक्षा में घुस गए और मैडम और बच्चों को धमकाते हुए बैठे रहने के लिए कहा। वहीं एक युवक ने छात्रा की मांग पर सिंदूर डाल दिया और सभी भाग निकले। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि परिजन की ओर से आवेदन मिला है। इसमें आरोपितों पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

उन्होंने कहा कि छात्रा के पिता से जमीन का विवाद है। उसी को लेकर छात्रा का निशाना बनाया गया है। आरोपित मोना सहनी के पुत्र राजू सहनी समेत पांच पर एफआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इधर, स्कूल के एचएम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। इस बारे में शिक्षकों के विचार-विमर्श के बाद थाने में आवेदन दिया जाएगा।

