मुजफ्फरपुर : सशत्र सीमा बल द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत साइकिल रैली का किया गया आयोजन

समाहरणालय मुजफ्फरपुर

दिनांक- 08 सितम्बर 2021

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे सशत्र सीमा बल, गृह मंत्रालयभारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया हैं, जो कि तेजपुर से चलकर, भारत के विभिन्न भागों से चलकर महात्मा गांधी जयंती (02 अक्तूबर) के अवसर पर राजघाट (दिल्ली) पहुचेगी।

अपनी यात्रा के दौरान एसएसबी की साइकिल रैली 10.09.2021 को दरभंगा से मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और 12.09.2021 को SHQ, SSB मुजफ्फरपुर से मोतिहारी के लिए रवाना होगी।

मुजफ्फरपुर में इस साइकिल रैली का flag off माननीय सांसद, श्री अजय निषाद मुजफ्फरपुर द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, मुजफ्फरपुर, महानिरीक्षक, SSB, उप-महानिरीक्षक, CRPF, समूह केंद्र, झापहा, मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर, पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के उपस्थिति में दिनांक 12.09.21को 0730 बजे किया जायेगा।

इस साईकिल रैली में शामिल कुल 90 प्रतिभागी विभिन्न राज्यों से होकर लगभग 2000 किलोमीटर की दूरी तय करके 36 दिनों के उपरान्त 02 अक्टूबर 2021को राजघाट नई दिल्ली पहुंचेंगे।। साइकिल वाहकों का यह दल बिहार राज्य के जिला किशनगंज से लेकर बगहा, पश्चिमी चंपारण होते हुये उत्तर प्रदेश मे प्रवेश करेगा। यह बिहार के किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, वैशाली,पटना होकर गुज़रेगी। साइकिल रैली आयोजन का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण भारतीयो नागरिकों के दिलों-दिमाग मे देश भक्ति और सुरक्षा की भावना पैदा करना हैं।

25 अगस्त 2021 से शुरू हुए “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के उत्सव के अंतर्गत, एसएसबी द्वारा 39 दिनों की यह साइकिल रैली, अतीत से प्रेरणा लेने की हमारी प्रतिबद्धता और वर्तमान और उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए एक साथ काम करने की हमारी प्रतिबद्धता, साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक है।

जैसा कि सर्वविदित है कि, सशत्र सीमा बल की स्थापना 1962 मे भारत- चीन युद्ध के पश्चात बिशेष सेवा ब्यूरो के रूप मे मई 1963 मे हुआ था। वर्ष-2001 मे सीमा प्रहरी बल के रूप ज़िम्मेदारी दी गई तथा वर्ष 2004 मे भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी दी गई। सशत्र सीमा बल 1751किलोमीटर भारत-नेपाल तथा 699 किलोमीटर भारत-भूटान सीमा की रक्षा कर रहाहैं। साथ ही साथ जम्मू कश्मीर , छत्तीशगढ़ व झारखंड मे आतंकवाद व नक्सल विरोधी अभियान कार्य कर रहा हैं। इनके अतिरिक्त ANO ड्यूटी, IS Duty और
चुनाव कार्यों जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में भी SSB की भूमिका अत्यतसराहनीय है |

सशत्र सीमा बल का मुख्य कार्य सीमावर्ती भारतीयों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करना हैं । सीमा पर होने वाले राष्ट्रविरोधी गतिविधियों, अवैध तस्करी/ अपराध को रोकना तथा भारत सरकार द्वारा समय समय पर दिये गये विभिन्न कर्तव्यों का निर्वहन करना हैं। इसके अलावा सशत्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रो मे निशुल्क मानव पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन, सीमावर्ती बेरोजगारों युवाओं एवं महिलाओ के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन , सीमावर्ती नागरिकों को जरूरी सामग्रियों का वितरण, बचाव व राहत दल द्वारा सीमावर्ती नागरिकों के लिए राहत व बचाव इत्यादि का कार्य किया जाता हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव के इस अवसर पर साइकिल रैली के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की आजादी के 75वें वर्षगाँठ को पुरे देश में भब्य रूप में मनाकर देशवाशियों को भारत के गौरवशाली अतीत से रूबरू कराया जा रहा है |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading