मुजफ्फपुर। पंचायत चुनाव के बाद ही प्राइमरी शिक्षक नियोजन के तहत तीसरे चरण की काउंसेलिंग होने की संभावना है। हालांकि, विभागीय स्तर से अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जिले से लेकर राज्य स्तर तक अभी चयन प्रक्रिया के लिए अभी तक कोई सक्रियता भी नहीं दिख रही।

बताया जा रहा है कि अगस्त के अंतिम हफ्ते में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की थी। उसी दौरान संकेत दिय था कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए तिथि तय कर दी जाएगी, लेकिन, दो हफ्ते बाद भी कोई सुगबुगाहट नहीं है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि चुनाव को लेकर अभी पंचायतों में राजनीतिक माहौल बना है। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी का कहना है कि तीसरे चरण की काउंसेलिंग को लेकर राज्य मुख्यालय को ही निर्णय लेना है।

पहले चरण की काउंसलिंग जुलाई में और दूसरे चरण की अगस्त में हुई है, जिन नियोजन इकाइयों की अब तक काउंसेलिंग नहीं हुई है उन्हें तीसरे चरण में शामिल किया जाना है। वहीं शिक्षक चयन की प्रक्रिया शुरू होने पर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा। अभी प्रशासन का पूरा ध्यान भी पंचायत चुनाव पर है। सौजन्य : प्रभात खबर
