मुजफ्फरपुर। शहर के इमलीचट्टी बस स्टैंड में यात्रियों को दो रुपये लीटर शुद्ध प्यूरीफायर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड(बीएसआरटीसी) यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड में यात्रियों को मात्र 2 रुपए प्रति लीटर वाटर प्यूरीफायर से शुद्ध पानी मिलेगा।
इसके लिए काउंटर तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसे चालू किया जाएगा। इससे यात्रियों को कैंपस में बोतल बंद 20 रुपए लीटर पानी नहीं खरीदना पड़ेगा। इसके साथ ही पटना से मुजफ्फरपुर होते हुए बस दिल्ली जाती है, चांदनी चौक पर जहां बस रुकती है, वहां एक बुकिंग काउंटर व यात्री शेड का निर्माण होगा।

इसके लिए जगह खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा टाटा व गोरखपुर के लिए नई बस सेवा शुरू करने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसे राज्य परिवहन प्राधिकार(एसटीए) में प्रस्तुत किया जाएगा। वहां से परमिट मिलते ही इस बस सेवा शुरू की जाएगी।
फिलहाल लंबी दूरी में लखनऊ व दिल्ली के लिए बस सेवा चालू है। बीएस आरटीसी के आरएम आशीष कुमार ने बताया कि स्टैंड में यात्री सुविधा बढ़ाने का काम जारी है। यहां यात्रियों को बड़े शहरों की तरह सुविधा मिलेगी। सौजन्य: प्रभात खबर

