महाराष्ट्र में लोगों के लिए खतरा बने एक 100 साल पुराने पुल को नियंत्रित धमाके के जरिए उड़ा दिया गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है।
मुंबई : इस तरह के दृश्य आप फिल्मों में देखते होंगे लेकिन यह कोई फिल्मी स्टंट या दृश्य नहीं है बल्कि हकीकत है। धुएं का ऐसा गुबार उठा कि मानो बम धमाका हुआ हो। धमाका हुआ ये सच है लेकिन उस धमाके को जान बूझकर किया गया। वजह ये थी कि दो छोटी पहाड़ियों को जोड़ने वाला पुल जर्जर हो चुका था। उस हालात में पुल को ध्वस्त करने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं था।
मामला महाराष्ट्र के थाने का है। कालू नदी के ऊपर बना पुल मुरबार और शाहपुर इलाके को जोड़ता है। यह पुल करीब 100 साल पहले था और अपनी आखिरी सांस गिन रहा था। इलाके के लोगों की प्रशासन से मांग थी कि इस पुल को ध्वस्त कर दिया जाए और अगर ऐसा नहीं होगा तो एक बड़ा हादसा हर वक्त उन लोगों के सिर पर मंडराता रहेगा।