
SITAMARHI : बच्चों के चेहरे पर हँसी सारे दुःख दर्द को भूला नई उर्जा भर देती हैं. यही हुआ प्राथमिक विद्यालय, वार्ड नंबर 16, सरकारी स्कूल में.अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन की सीतामढ़ी शाखा द्वारा इस बार जाड़े से बचाव के लिए प्राथमिक विद्यालय,वार्ड नंबर 16 स्कूल के सभी बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. सचिव प्रो० ज्योति सुन्दरका ने बताया कि स्कूल के सभी 70 बच्चों के मध्य स्कूल ड्रेस नेभी ब्लू में फूल स्वेटर, ऊनी टोपी, टूथ पेस्ट व रुमाल का वितरण किया गया.

सामान मिलने के साथ सभी बच्चों ने तुरंत पहनकर जो ख़ुशी का इजहार किया वह देखते ही बनता था. महिला सम्मलेन की सदस्यों को ऐसा लग रहा था कि सच्चा सुख कही और नहीं बल्कि छल-कपट से दूर इन मासूम बच्चों की ख़ुशी में हैं. बच्चों ने कहा कि हमें स्वेटर की जरुरत थी क्योंकि सरकार द्वारा गर्म कपड़े नहीं मिलते. बच्चों के अलावा चार गैर शिक्षक महिला कर्मी को ऊनी ब्लाऊज भी दिया गया.

इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष पुष्पा लोहिया, अध्यक्ष सुमन सराफ, सचिव प्रो० ज्योति सुन्दरका ने योगदान दिया. इस अवसर पर स्कूल के प्रधान शिक्षक अरुण कुमार व रूप कुमारी, कहकंशा अंजुम समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.