पटना. राजधानी में बदमाशों ने पटना हाईकोर्ट के वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है। बताया गया कि अधिवक्ता जितेंद्र कुमार (55) रोजाना की तरह हाईकोर्ट प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे, तभी शास्त्री नगर थाना क्षेत्र राजवंशी नगर इलाके में बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अमरकेस डी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि दानापुर थाना क्षेत्र के खगौल में जमीन को लेकर वकील का किसी से विवाद चल रहा था। बदमाशों ने अधिवक्ता जितेंद्र कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।