
KISHANGANJ : इन दिनों पेट्रोल डीजल के दामों में कमी से भारत की जनता को थोड़ा सकुन जरूर मिला है पर सीमावर्ती किशनगंज में निकटवर्ती नेपाल से पेट्रोल डीजल की तस्करी जोरों पर है। तस्कर चांदी काट रहे हैं। कई धंधेबाज सीमा पार के चोर रास्तों से बेखौफ पेट्रोल डीजल की तस्करी कर भारत में बेच रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो सीमा के कई बड़े बड़े मिल मालिक और उद्योगपति अपने पेट्रोल डीजल की खपत के लिए अपने कर्मचारियों को भी नेपाल के माध्यम से पेट्रोल और डीजल मंगवाकर अपने काम में इनका उपयोग कर रहे हैं। अपनी पूंजी लगाकर कई लोग युवकों से साईकिल या मोटरसाइकिल के माध्यम से नेपाल से पेट्रोल और डीजल मंगवाकर बिक्री के धंधे में भी लगे हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि आसानी से एक चक्कर मे 50 लीटर पेट्रोल या डीजल लेकर आया जा सकता है और दिन में चार चक्कर मारकर 2000 से 3000 रुपये बच जाते हैं। दो वर्ष पूर्व इन्हीं पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी नेपाल होती थी।
