मुजफ्फरपुर : गोशाला रोड स्थित सेंट जेवियर्स यूनियर्स-सीनियर स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय बिहार जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को बालिका व बालक वर्ग में रोमांचक मुकाबले हुए। बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर ने मुंगेर को 18-2 से पराजित किया। सृष्टि ने 16 अंक हासिल किया।
आरा और मुंगेर के बीच खेले गए मैच में आरा ने मुंगेर को 23-6 से शिकस्त दी। जबकि भागलपुर और मुजफ्फरपुर के बीच खेले गए मैच में भागलपुर 18-14 से जीत दर्ज की। गया और जहानाबाद के बीच खेले गए मैच में गया 14-2 से जीत दर्ज की।

इसी प्रकार पटना और जहानाबाद के बीच खेल गए मैच में पटना ने जहानाबाद को 11-6 से शिकस्त दी। वहीं भागलपुर और आरा के बीच खेले गए मैच में आरा ने भागलपुर को 9-5 से हराया।
वहीं बालक वर्ग में पटना ने मधेपुरा को 49-29 से पराजित किया। इसी प्रकार गया ने नवादा को 34-32 से, रोहतास ने मुजफ्फरपुर को 47-43, गया ने बेगुसराय को 32-2, बक्सर ने वैशाली को 16-13 से, भागलपुर ने बांका को 21-7, भागलपुर ने बक्सर को 43-38 से पटना ने जहानाबाद को 17-4 से, भागलपुर ने वैशाली को 27-12 से, आरा ने मधेपुरा को 13-3 से पराजित किया। इसकी जानकारी आयोजन सचिव अखिलेश कुमार मणि ने दी।
मौके पर अतिथि दीपक पाहुजा, मदर टेरेसा विद्यापीठ के सतीश कुमार, वालीबॉल खिलाड़ी करुणेश, निभा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल राज, धन्नंजय सिंह, राहुल कुमार, रविन्द्र सिन्हा आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।




