मुजफ्फरपुर : गोशाला रोड स्थित सेंट जेवियर्स जूनियर्स-सीनियर स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय बिहार जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन रोमांचक मुकाबले में बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच पटना और भागलपुर के बीच खेला गया।
इस मुकाबले में पटना ने भागलपुर को 57-46 से शिकस्त दी। इसी प्रकार दूसरे सेमीफाइनल मैच रोहतास ने गया को 65-51 से पराजित किया। वहीं बालिका वर्ग में गया ने भागलपुर को 28-09 से और छपरा को आरा ने 19-17 से पराजित किया।
बालक वर्ग के फाइनल मैच में रोहतास ने पटना को 54-29 से शिकस्त दी। जबकि बालिका वर्ग में गया ने आरा को 24-13 से पराजित किया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार बास्केटबॉल संघ के सचिव सुशील कुमार, मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आमोद दत्ता, सचिव अखिलेश कुमार मणि, श्रीमती रितु राज, श्रीमती राशि खत्री, राजीव कुमार सिन्हा, अवनीश नंदन, संजीव शर्मा, प्रितीश कृष्ण,विनय कुमार, विनय शंकर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।






